शिक्षकों को मिला दीवाली का तोहफा

शिक्षकों को मिला दीवाली का तोहफा

मंडी: प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने जिला के 20 सी. एंड वी. शिक्षकों को नियमित कर दीवाली का तोहफा दिया है। विभाग ने अनुबंध आधार पर नियुक्त सी. एंड वी. शिक्षक जिन्होंने 30 सितम्बर, 2016 तक 5 वर्ष पूरे कर लिए हैं, की सेवाएं नियमित कर दी हैं। नियमित होने वाले शिक्षकों में 12 ड्राइंग मास्टर, 5 ओ.टी. व 3 पी.ई.टी. शामिल हैं। विभाग ने उक्त शिक्षकों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से नियमित कर दी हैं।
ये शिक्षक हुए नियमित
जय कुमार (ओ.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल खरखान, सुनील कुमार (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल चेलंग, पवन कुमार (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल घनाला, देशराज (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल तरामट, इम्मा देवी (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल नालण, प्रताप चंद (डी.एम.) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल चोलथरा, रूप सिंह (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल गत्ती, सत्या देवी (ओ.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल जाच, मंजू कुमारी (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल चौलनी, वंशराज (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल नरवांधी, जगदीश कुमार (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल चिराल, राजेंद्र कुमार (डी.एम.) राजकीय उच्च स्कूल संगलवारा, लोकराज (ओ.टी.) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रंधाड़ा, चंदू राम (पी.ई.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल थाना, बेली राम (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल कोट, जोङ्क्षगद्र पाल (पी.ई.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल नोन, प्रेम लता (ओ.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल निचला लोट, उमा देवी (डी.एम.) राजकीय माध्यमिक स्कूल टिकरी, ओम प्रकाश (पी.ई.टी.) राजकीय उच्च स्कूल मथियारा व माया देवी (ओ.टी.) राजकीय माध्यमिक स्कूल नलसर शामिल हैं।

Related posts