वेश्यावृत्ति प्रसंग में बर्लुस्कोनी के सहयोगियों को सजा

रोम: इटली की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी के तीन करीबी सहयोगियों को एक सेक्स पार्टी के दौरान वेश्याओं को प्रलोभित करने के मामले में जेल की सजा के साथ ही सार्वजनिक पद हासिल करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक टेलीविजन न्यूज के प्रस्तोता एमिलो फेड और व्यवसायी लेले मोरा को सात वर्ष की सजा के साथ ही सार्वजनिक पदों पर बने रहने पर आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है। एक अन्य निकोले मिनेटी को पांच वर्ष की सजा और सार्वजनिक पदों से वंचित किया गया है।

बर्लुस्कोनी द्वारा अपने आवास पर विवादास्पद बुंगा बुंगा पार्टी के दौरान संदिग्ध गतिविधियों ने इतना तूल पकडा कि उन्हें वर्ष 2011 के अंत में अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसी मामले में पिछले महीने बर्लुस्कोनी को सात वर्ष की सजा सुनाई गई थी।

Related posts