वीरेंद्र व सोनिया सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक

टौणीदेवी (हमीरपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी में कल्पना चावला हाउस बेस्ट हाउस के पुरस्कार से नवाजा गया। वीरेंद्र और सोनिया स्कूल को सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक, बंतो देवी सर्वश्रेष्ठ सिंगर घोषित की गई। साल भर बेहतरीन कार्य करने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणीदेवी का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह शनिवार को आयोजित किया गया जिसमें एसएमसी के प्रधान अशोक ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा मेधावी छात्रों को पुरस्कृत किया।
साल भर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों में सोनिया कुमारी वेस्ट वक्ता, ममता कुमारी, स्मृति व सचिन चौहान को वेस्ट स्टूडेंट, दसवीं कक्षा में बोर्ड की परीक्षा में टापर रहे स्कूल की नेहा, कल्पना डोगरा व सौरभ डोगरा, जमा दो साइंस में अरविंद चौहान, नेहा व साहिल, वाणिज्य में शिल्पा, अंजलि, ज्योति रानी, कला में रीना, पूजा व एकता, खेलकूद में अरुण, राजीव, मुनीष, विशाल, लक्ष्य पटियाल, अभिषेक, विकास, बल्का, दीक्षा, कल्पना, शवनम, प्रियंका, रिया, दीक्षा को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय स्तर पर स्काउट एंड गाइड में भाग लेने वाले शीला देवी, बंतो देवी तथा राज्य स्तर पर नीरज चौहान, राजीव को सम्मानित किया गया।
रक्तदाताओं में नीरज, संजीव, सुनील, अनिल, विक्रम, रविंद्र सिंह, एनएसएस के सोनिया, वीरेंद्र, बाईएमसी के छात्रों अनुबाला, अनीता, नीरज, संजीव को सम्मानित किया गया। छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। एसएमसी के प्रधान अशोक ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रमों के आयोजन से छात्रों का मनोबल बढ़ता है तथा उन्हें और मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है।
स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीण डोगरा ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गुप्ता ने किया। डॉ. जगरनाथ शर्मा, सुरजीत सिंह, प्रकाश चौहान, सतीश राणा, सुरेंद्र शर्मा, वार्ड सदस्य स्वरूप चंद सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Related posts