विस्थापितों का मर्ज दूर करेंगे सीएम?

बिलासपुर। राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बिलासपुर आ रहे मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का दौरा कई मायनों में अहम माना जा रहा है। प्रदेश की सत्ता संभालने के बाद किसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए वीरभद्र सिंह पहली बार यहां आ रहे हैं। मुख्यमंत्री से बिलासपुर वासियों को उम्मीदें है। क्या विस्थापितों का मर्ज दूर कर पाएंगे सीएम। पूर्व में सत्ता के दौरान वीरभद्र सिंह स्वयं निहाल सेक्टर में विस्थापितों के लिए कालोनी बनाने का भूमिपूजन कर चुके हैं। अब इसका कार्य आगे बढ़ाने को लेकर विस्थापितों को उनसे आस है।
23 मार्च को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह नलवाड़ी मेले के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। उनके इस दौरे को लेकर आम जनमानस ही नहीं बल्कि कांग्रेसियों में भी उम्मीदें हैं। बैरी दड़ोला पुल का कार्य आगे बढ़ाने का मुद्दा हो या फिर नेशनल हाइवे की खस्ताहालत। विस्थापितों के पुनर्वास या फिर गोबिंद सागर को पर्यटन के क्षेत्र में उभारने को लेकर सीएम बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इसको लेकर लोगों में उम्मीदें बंधी हैं। बिलासपुर में सीवरेज व्यवस्था का नहीं होना। गर्मियों में जिला में होने वाली पेयजल किल्लत जैसी समस्याओं के निदान के लिए उनसे जनता को काफी उम्मीदें हैं। हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज को बजट में डालने के बाद वह इस मसले पर भी लोगों के बीच बड़ी घोषणा कर सकते हैं। बहरहाल, 23 को यहां पहुंच रहे सीएम के दौरे को लेकर कांग्रेसियों ने तैयारियां पूरी कर ली है। मेला आयोजन समिति के अलावा कांग्रेसी भी सीएम के स्वागत में कोई कसर नहीं छोडे़ंगे।

Related posts