वित्तीय वर्ष की वक्त रहते क्लोजिंग करने के निर्देश

वित्तीय वर्ष की वक्त रहते क्लोजिंग करने के निर्देश

शिमला
हिमाचल प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 की वक्त रहते क्लोजिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी विभागों को 25 मार्च तक तमाम औपचारिकताएं पूरा करने को कहा गया है। केवल जनजातीय जिलों को ही दो-चार दिन की छूट रहेगी। इस बीच तमाम कर्मचारियों को भी केवल ठोस कारणों से ही अवकाश पर भेजने के लिए कहा गया है। 

चालू वित्त वर्ष की क्लोजिंग में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए सभी विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं कि वे इसकी समय पर क्लोजिंग कर लें। जो बजट अनखर्चा रह गया है, उसे खर्च करने के लिए कहा गया है। जिसका व्यय नहीं किया जा सका है, वह स्वाभाविक रूप से सरेंडर होगा। समय पर वित्तीय वर्ष की क्लोजिंग करने के लिए कहा गया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त की ओर से इस बारे में सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश जारी किए गए हैं। 

53,484.77 करोड़ का पारित विधेयक अधिसूचित 
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने 53,484.77 करोड़ रुपये का बजट सत्र में पारित विधेयक अधिसूचित कर दिया है। यह अधिसूचना सोमवार को जारी की गई है। आगामी वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए यह बजट 20 मार्च को पारित किया गया है। 

Related posts