विकास पर खर्च होगा 70 फीसदी बजट

रामपुर बुशहर। नगर परिषद ने बुधवार को वित्त वर्ष 2013-14 के लिए बजट पेश किया। कुल बजट का 70 प्रतिशत हिस्सा विकासात्मक कार्यों के लिए रखा गया है जबकि, 30 प्रतिशत हिस्सा कर्मचारियों की तनख्वाह, नगर परिषद पदाधिकारियों के वेतन और पेंशन पर व्यय होगा। बुधवार को नगर परिषद बैठक कक्ष में अध्यक्ष दीपक सूद की अध्यक्षता में बजट बैठक हुई। इसमें वित्त वर्ष 2013-14 के लिए 5 करोड़ 3 लाख 78 हजार 500 रुपये का बजट पेश किया। कुल बजट में 30 प्रतिशत राशि कर्मचारियों की तनख्वाह, नगर परिषद पदाधिकारियों के मानदेय तथा पेंशन पर खर्च होगी। जबकि, शेष 70 प्रतिशत राशि से रामपुर शहर का विकास किया जाएगा। इस राशि से जहां पुराने रास्तों, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत होगी, वहीं लोगों की सुविधा के लिए नए रास्ते, पार्क, पार्किंग समेत अन्य विकासात्मक कार्य भी किए जाएंगे। इसके अलावा बिजली बिल पर 23 लाख और मेलों के आयोजन पर 55 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। बजट बैठक में बीते वर्ष के आय-व्यय का ब्योरा भी प्रस्तुत किया गया। बैठक में उपाध्यक्ष हरीश लक्टू, पार्षद राजेश गुप्ता, कांता गुप्ता, सीमा गुप्ता, विनय शर्मा, चंद्रमोहन रोल्टा, नामित पार्षद पंकज बराड़, अजय शर्मा के अलावा नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी बीआर नेगी, वाणिज्य अधिकारी अर्जुन नेगी भी मौजूद रहे।

Related posts