विकलांग बच्चों को बांटे गए उपकरण

लोहाघाट। सर्व शिक्षा अभियान के तहत राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान ने 6 से 18 आयु वर्ग के विशेष आवश्यकता वाले 97 बच्चों को उपकरण बांटे। कार्यक्रम का शुभारंभ एसडीएम डा.अभिषेक त्रिपाठी ने किया। चेयरमैन लता वर्मा की अध्यक्षता में हुए समारोह में डीईओ बेसिक डा.आनंद भारद्वाज ने योजना की रूपरेखा की जानकारी दी। समाज कल्याण अधिकारी पीसी जोशी ने 20 बच्चों को परिवहन निगम में मुफ्त यात्रा पास जारी किए।
सहायक पैलेसमेंट अधिकारी परमिल चौधरी, टेक्नीशियन अमोद सिंह ने कहा कि बच्चों की आवश्यकतानुसार उन्हें व्हील चेयर, कैलीपर्स, बैशाखी, छड़ी, कान सुनने की मशीन, लो विजन ऐड, ब्लाइंड स्टिक आदि सामग्री उपलब्ध की गई हैं। सीएमओ डा.हरीश चंद्रा, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा.एसके ग्रोविल, ओर्थोपैडिक्स डा.एचलाल अहमद, ईएनटी सर्जन डा.अनिल कुमार ने 21 बच्चों को विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए 9 को हायर सेंटर के लिए रेफर किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष गोविंद बोहरा, प्रेम राम, विपिन खोलिया, रमेश जोशी, डा.योगेश चतुर्वेदी, डीडी जोशी, भुवन जोशी, मुकेश साह, पान सिंह, सीएस अधिकारी, खिलानंद जोशी, मोहन सिंह ने सभी का स्वागत किया। चिकित्साधीक्षक डा.पीडी पंगरिया, डा.केआर सौन, आरपी पुनेठा, जीवन ओली भी मौजूद थे।

Related posts