गरीबी ने ली महिला की जान

रुद्रपुर। गरीबी ने एक महिला की जान ले ली। शुक्रवार को महिला को जिला अस्पताल से हल्द्वानी के लिए रेफर किया गया था। मगर रुपये न होने पर परिजन उसे घर ले गए। शनिवार सुबह हल्द्वानी ले जाते समय रोडवेज स्टेशन पर उसकी मौत हो गयी।
मूलरूप से बरेली के नवाबगंज निवासी मुंशीलाल ने बताया कि वह परिवार के साथ ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में किराए पर रहता है। एक सप्ताह पहले उसकी बहू किरन (25) पत्नी धर्मेंद्र ने बच्ची को घर में ही जन्म दिया। लेकिन बच्ची की मौत हो गई। शुक्रवार रात किरन की तबीयत भी खराब हो गई। वे उसे जिला अस्पताल ले गये। उनका आरोप है कि डाक्टरों ने किरन का बगैर उपचार किए ही हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया। उनके पास हल्द्वानी ले जाने के लिए रुपये नहीं थे वे किरन को घर ले गए। पड़ोसियों से रुपये उधार निकालकर वे शनिवार सुबह किरन को बस से हल्द्वानी ले जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी बीच रोडवेज स्टेशन पर किरन की मौत हो गई। सूचना पर महिला उपनिरीक्षक मैरी पीटर, एसआई एचएन जोशी पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम करवाने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts