तीन माह का कराटे प्रशिक्षण शुरू

चंपावत। एबीसी अल्मामैटर स्कूल में शनिवार से तीन माह का कराटे प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी जिला स्तर की प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। स्कूल के प्रबंध निदेशक मदन महर ने प्रशिक्षण कैंप का उद्घाटन करते हुए कहा कि अब हिंदुस्तान में भी कराटे खेल लोकप्रिय हो रहा है।
उन्होंने कहा कि कराटे खेल में ज्यादा स्फूर्ति और तेज दिमाग की जरूरत होती है। यह आत्मविश्वास बढ़ाने वाला खेल है। इसके अलावा कॅरियर को आगे बढ़ाने में भी यह मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने बच्चों से अपेक्षा की कि वह खेल की बारीकी को समझें और भविष्य संवारने का प्रयास करें। कोच दीपक अधिकारी ने कराटे के गुर सिखाए। श्री अधिकारी मलयेशिया, आस्ट्रेलिया, काठमांडू समेत कई देशों में कराटे खेल में हिस्सा ले चुके हैं। इसके अलावा दीपक कालाकोटी और वीरेंद्र मेहता प्रशिक्षण दे रहे हैं। आज बच्चों ने कराटे के विभिन्न करतब सीखे। उन्होंने बचाव के तरीकों की जानकारी भी हासिल की। प्रशिक्षण तीन महीने तक चलेगा। बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को जिला तथा राज्य स्तर की प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

Related posts