खाद्य सुरक्षा एक्ट लागू करने को प्रशासन मुस्तैद

चंपावत। खाद्य सुरक्षा एक्ट को लागू करने के लिए जिला प्रशासन ने तेजी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। मासिक आमदनी के हिसाब से अब लोगों का चिन्हीकरण किया जा रहा है। इसी के आधार पर नए राशनकार्ड तैयार किए जाएंगे। दो सितंबर को जिले के प्रभारी मंत्री दिनेश अग्रवाल नए राशनकार्डों का वितरण कर योजना का शुभारंभ करेंगे।
शनिवार को नगरपालिका कार्यालय में पात्र लोगों के चिन्हीकरण का काम हुआ। आज 100 लोगों का चयन खाद्य सुरक्षा एक्ट के लिए किया गया। अब तक स्थानीय प्रशासन को मिली गाइड लाइन के अनुसार 15000 रुपये मासिक आय वालों को इस दायरे में शामिल किया जा रहा है। परिधि में आने वालों को हर माह सस्ता राशन उपलब्ध कराया जाएगा। पालिकाध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने कहा कि चिन्हीकरण के काम को पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है। हर पात्र व्यक्ति को राशनकार्ड मिले ऐसी व्यवस्था की जा रही है। इस मौके पर राजस्व उपनिरीक्षक जगदीश गिरी और शंकर वर्मा ने लोगों की आय का सत्यापन किया। चिन्हीकरण के समय सभासद गिरीश पांडेय, प्रकाश नाथ भी मौजूद थे।

Related posts