छात्रसंघ चुनाव की तिथि के लिए जल्दी होगी बैठक

चंपावत। राजकीय महाविद्यालय चंपावत में छात्रसंघ चुनाव की तिथि तय करने के लिए सितंबर प्रथम सप्ताह कालेज प्रशासन और चुनाव समिति की बैठक होगी। छात्रसंघ चुनाव सितंबर दूसरे सप्ताह में हो सकते हैं। अभी कालेज में छात्रसंघ चुनाव की कोई हलचल नहीं है। बताया गया है कि छात्रनेता इस बार सभी पदों में निर्विरोध निर्वाचन कराने के प्रयास में हैं।
कालेज के प्राचार्य डा. सीडी सूंठा ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव को सितंबर में हर हाल में संपन्न करा लिया जाएगा। चुनाव की तैयारी के लिए शीघ्र बैठक होगी। बैठक में छात्रनेता भी बुलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव सितंबर दूसरे सप्ताह में हो जाएंगे। कालेज प्रशासन छात्रसंघ चुनाव में लिंगदोह समिति की सिफारिशों को लागू करने के लिए पूरे प्रयास कर रहा है। इस बीच यहां डिग्री कालेज में छात्रसंघ चुनाव की कोई सरगर्मी सामने नहीं आ पाई है। सितंबर प्रथम सप्ताह में होने वाली बैठक में सारी तस्वीर साफ हो जाएगी। प्राचार्य का कहना है कि कालेज प्रशासन चुनाव के लिए अपने स्तर से पूरी तैयारी में है

Related posts