वन प्रदेश की अमूल्य धरोहर

परवाणू (सोलन)। बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को जंगलों में लगने वाली आग की घटनाओं और इसके नुकसान के बारे में अवगत करवाने के लिए वन विभाग ने परवाणू में दो दिवसीय जागरूक शिविर का आयोजन किया। शिविर में वन मंडल अधिकारियों ने परवाणू बैरियर में पर्यटकों को जंगलों में आग लगने के कारण, नुकसान और बचाव के बारे में जानकारियां दी। वहीं विभाग की ओर से आगजनी के बारे में संदेश पत्र भी बांटे गए।
इस अवसर पर परवाणू वरिष्ठ वन रक्षक प्रोमोद शर्मा ने बताया कि इस बार जंगलों में आग लगने की घटनाएं गर्मियां होने से पहले ही शुरू हो गई हैं। शिविर के दौरान पर्यटकों को बताया कि वन प्रदेश की अमूल्य धरोहर है। जिससे लोगों को इमारती लकड़ी, जड़ी बूटियां और घास पत्ती इत्यादि की पूर्ति होती है। आग लगने से जंगलों में काफी नुकसान होता है। वहीं पर्यावरण पर भी काफी असर पड़ता है। पर्यटकों को जंगलों में हो रही घटनाओं के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर वन कर्मचारी सुनील कुमार, दीपक कुमार सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Related posts