लोगों को नहीं मिल रहा सस्ता राशन

रोहडू। रोहडू ब्लाक के अंतर्गत एक दर्जन डिपुओं में लोगों को फरवरी माह के सस्ते राशन का कोटा नहीं मिल रहा है। बर्फबारी से बंद हुई ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कें अभी तक नहीं खुल सकी हैं। इसके चलते डिपुओं ने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से फरवरी में मिलने वाला सस्ते राशन का कोटा नहीं उठाया है। खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के रोहडू कार्यालय के तहत कुल 31 डिपो आते हैं। इनमें से छह डिपो स्नो बांड एरिया में शामिल हैं। स्नो बांड एरिया के डिपो मरेली, लोअरकोटी, खंगटेड़ी, सरास, केवली तथा झड़ग में तीन महीने के राशन का कोटा पहले ही पहुंच गया है। इसके अतिरिक्त 13 अन्य डिपुओं ने भी फरवरी माह में मिलने वाला राशन का कोटा उठा लिया है। लेकिन 12 डिपुओं ने अभी भी अपने सस्ते राशन का कोटा नहीं उठाया है। इनमें कुटाड़ा डिपो, दलगांव, बशला, अढ़ाल, भलूण कैंची, जाखड़, बछुंछ, क्यारवी गाढ़, कांसाकोटी, पारसा, अंद्रेवठी तथा धारा ने फरवरी के सस्ते राशन का कोटा नहीं उठाया है। जबकि, भलूण कैंची और जाखड़ डिपो ने तो जनवरी माह के राशन का कोटा भी नहीं उठाया है। इसके चलते कई क्षेत्राें में लोगों को सस्ते राशन की सप्लाई नियमित रूप से नहीं मिल रही है। बर्फबारी से बंद ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों के कारण भी डिपो राशन का कोटा नहीं उठा रहे हैं। रोहडू स्थित खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के गोदाम में राशन का पूरा कोटा उपलब्ध है।
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग रोहडू के बिक्री पर्यवेक्षक जोगिंद्र सारटा ने बताया कि 12 डिपुओं ने अभी तक फरवरी माह का कोटा नहीं उठाया है। रोहडू में राशन का कोटा उपलब्ध है। डिपुओं को अपना कोटा उठाने के लिए कहा गया है।

Related posts