पीटीए अध्यापकों का वेतन हुआ नौ हजार

रामपुर बुशहर। डिग्री कालेज रामपुर में रविवार को पीटीए की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगले सत्र से रामपुर डिग्री कालेज में पीटीए के तहत अपनी सेवाएं दे रहे प्रवक्ताओं को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। इन शिक्षकों को छह हजार रुपये की जगह नौ हजार रुपये प्रति माह दिया जाएगा। इसके अलावा 70 फीसदी से अधिक अंक लेने वाले छात्रों को भी पीटीए द्वारा एक हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा। बैठक कालेज प्राचार्य एसबी नेगी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें अभिभावकों सहित कालेज के स्टाफ ने भाग लिया।
रविवार को आयोजित इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इसमें निर्णय लिया गया कि कालेज गेट पर एक चैक पोस्ट का निर्माण किया जाएगा। यहां कालेज में आने वाले हर व्यक्ति की एंट्री होगी। अगले प्रवेश सत्र में कालेज में प्रवेश लेने के लिए बच्चों को अपने परिजनों को साथ लाना होगा। वहीं कालेज ने अपनी वेबसाइट लांच करने का निर्णय भी लिया है। इसके बाद कालेज के दूसरे और तीसरे वर्ष के छात्रों को ऑनलाइन प्रवेश की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हास्टल में रहने वाले छात्र-छात्राओं में किसी को कंपार्टमेंट आती है या फिर फेल होते हैं तो उन्हें हास्टल छोड़ना होगा। वहीं लोनिवि को भी आर्ट ब्लाक का काम जल्द पूरा कर भवन को कालेज को हैंडओवर करने के लिए भी प्रस्ताव भेजा गया। कालेज प्राचार्य ने कहा कि कालेज के माहौल को और बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जाएंगे। इस मौके पर पीटीए अध्यक्ष नारायण नेगी, उप प्रधान सतपाल वर्मा, सोहन लाल नेगी, प्रताप ठाकुर, दीपक ठाकुर, रमेश कुमार, गुलाब सिंह, प्रवक्ताओं में पुष्पा नेगी, प्रोमिला नेगी, नरेंद्र पाल, संदीप ठाकुर, केडी वर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Related posts