आज किन्नौर के लिए भरी जाएंगी दो उड़ानें

रिकांगपिओ (किन्नौर)। कई दिन से भारी बर्फबारी में फंसे मरीजों, छात्रों और आम लोगों के लिए राहत की खबर है। इन लोगों को बर्फबारी से निकालने के लिए सोमवार को दो हेलिकाप्टर किन्नौर के लिए रामपुर से उड़ान भरेंगे। उपायुक्त किन्नौर कै. जेएम पठानिया ने बताया कि रामपुर से सोमवार सुबह 8:30 और 9:30 बजे किन्नौर के लिए हेलिकाप्टर उड़ाने भरेगा।
पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के बाद से जिला के नाको, लियो, पूह और ज्ञाबुंग में कई मरीजों सहित दर्जनों छात्र फंसे हुए हैं। ये छात्र शिमला, धर्मशाला, चंडीगढ़ और देहरादून में शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। सभी छात्र छुट्टियों के दौरान घर आए थे। लेकिन, 17 जनवरी के बाद से हुई भारी बर्फबारी के चलते सभी लोग जिले के विभिन्न स्थानों में फंसे हुए हैं। सभी छात्रों ने प्रशासन और सरकार से मांग की थी कि उनकी वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं, जिसके लिए उन्हें हेलिकाप्टर की सुविधा मुहैया करवाई जाए। इसके अलावा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों में गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीज फंसे हुए हैं। हालांकि, शुक्रवार को भी किन्नौर के लिए हेलिकाप्टर ने उड़ान भरी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलिकाप्टर झाकड़ी से आगे का सफर तय नहीं कर पाया था। उपायुक्त किन्नौर कै. जेएम पठानिया ने बताया कि सोमवार सुबह रामपुर से दो उड़ानें भरी जाएंगी। उन्होंने बताया कि हेलिकाप्टर सुबह 8:30 और 9:30 बजे रामपुर से उड़ान भरेंगे।

Related posts