लापता महिला का शव डैम में मिला

सांगला (किन्नौर)। गत वर्ष 26 दिसंबर को कल्पा के कश्मीर कोठी से लापता महिला का शव कड़छम-वांगतू परियोजना के डैम में मिला। डैम के प्रभारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला के शव की पहचान उसके भाई और पिता ने की। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कन्या कुमारी नाम की महिला अपने मायके कल्पा की कश्मीर कोठी में रहती थी। यहां वह टेलरिंग का काम करती थी। इसी दौरान महिला 25 दिसंबर को लापता हो गई। इसके बाद परिजनों ने 26 दिसंबर को महिला के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद महिला को हर जगह तलाश किया गया, लेकिन महिला का कोई सुराग नहीं लग पाया। इसी दौरान रविवार देर शाम कड़छम-वांगतू परियोजना के डैम में उसका शव मिला। डैम प्रभारी चांनन सिंह ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। वहीं, महिला के पिता शिव लाल और भाई संदीप ने कडे़ और कान की बाली से उसकी पहचान की। मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ सांगला राजीव मेहता ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिमला भेजा है। उन्होंने बताया कि शव की पहचान महिला के भाई और पिता ने की।

Related posts