टैंपो की बस से टक्कर, दो श्रद्धालुओं की मौत

देहरागोपीपुर (कांगड़ा)। श्रद्धालुओं से भरे एक टैंपो की शनिवार सुबह देहरा के ब्यास पुल के निकट तीखे मोड़ पर पंजाब रोडवेज की बस के साथ भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला और एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 18 श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें शीघ्र एफआरयू देहरा ले जाया गया। अन्य चार श्रद्धालुओं को गंभीर हालत में टांडा रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। श्रद्धालु चिंतपूर्णी मंदिर से ज्वालाजी मंदिर की ओर जा रहे थें।
पुलिस के अनुसार यूपी के जिला बुलंदशहर के गांव गंगरेवा से एक ही कुनबे के करीब 30 लोग हिमाचल के शक्तिपीठों के दर्शनों के लिए 16 मई को टैंपो (यूपी 14एएच 9428) में निकले। दिल्ली से होते हुए उन्होंने सबसे पहले नयनादेवी के दर्शन किए। 18 मई सुबह करीब 6 बजे चिंतपूर्णी मंदिर से ज्वालाजी मंदिर की ओर चले। करीब साढ़े सात बजे देहरा के ब्यास पुल के निकट एक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से ज्वालाजी से फरीदकोट जा रही पंजाब रोडवेज की बस के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में वीर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी चतूरी जिला बुलंदशहर और मुखा देवी पत्नी रमेश चंद निवासी गंगरेवा (बुलंदशहर) की मौके पर ही मौत हो गई।
एसडीएम देहरा एसके पराशर ने बताया कि घायलों का इलाज मुफ्त में किया जा रहा है। डीएसपी देहरा बीडी भाटिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा जांच जारी है। उन्होंने बताया कि बस को चालक लखविंद्र सिंह पुत्र अनोखा सिंह जिला फिरोजपुर और टैंपो को रामपाल पुत्र प्रेमराज निवासी भामनपुर तहसील सियाना जिला बुलंदशहर चला रहा था।

घायल श्रद्धालुओं की सूची
अंपाली (32) पत्नी बनामी निवासी गंगरेवा तहसील चांदपुर जिला बुलंदशहर, सुनीता (30) पत्नी वीर सिंह निवासी चतुरी जिला बुलंदशहर, हरेंद्रपाल (25) पुत्र रमेश चंद निवासी गंगरेवा, मुवेश (30) पत्नी सुंदरपाल निवासी गंगरेवा, उसंत (2) पुत्र सुंदरपाल, शारदा (25) पत्नी सोनू निवासी तोरई तहसील अनुसैर, श्रीपाल (55) पुत्र ननवा निवासी तोरई, सुंदर (35) पुत्र रामस्वरूप निवासी गंगरेवा, विमलेश (30) पुत्र सूरज निवासी गंगरेवा, सूरज (50) पुत्र रमेश निवासी गंगरेवा, दीपक (15) पुत्र सूरज निवासी गंगरेवा, प्रेम (30) पुत्र रमेश निवासी गंगरेवा, प्रकाश (40) पुत्र रमेश सिंह, सीमया पत्नी प्रेम निवासी गंगरेवा, सुमीत (10) पुत्र सूरज निवासी गंगरेवा, बेनामी (35) पुत्र रामस्वरूप निवासी गंगरेवा, सवीता (22) पत्नी हरेंद्र निवासी गंगरेवा और मनीष कुमार (6) पुत्र प्रेमपाल निवासी, पुष्पिंदर (10) पुत्र बीनामी।

Related posts