लाटरी के नाम ठगे 97 हजार रुपये

चंबा। स्थानीय पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों पर ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात लोगों ने लिल्ह निवासी राकेश कुमार को सूचित कर उसे 25 लाख रुपए की लाटरी निकलने की सूचना दी। उन ठगों ने राकेश से उन्हें ट्रांस्फर फीस के तौर पर कुछ रकम जमा करवाने को कहा। इस तरह ठगों ने उससे अपने अकाउंट में दो बार में करीब 97,500 रुपए जमा करवा लिए। राकेश कुमार को पैसा जमा करवाने के बाद भी लाटरी का पैसा नहीं मिल पाया।
ऐसा होने पर उसे अहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गया है। इस पर राकेश कुमार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है। एसपी बृज मोहन शर्मा ने बताया कि स्थानीय थाना में राकेश कुमार पुत्र जसौल राम निवासी उड़पा लिल्ह ने ठगी का शिकार होने की शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में राकेश ने उक्त व्यक्ति का मोबाइल नंबर 923064436654 दर्ज करवाया है। फोन करने वाले व्यक्ति ने राकेश कुमार को आईसीसीआई बैंक अकाउंट नंबर 125701501410 में पैसा जमा करवाने को कहा था। राकेश कुमार ने छह और सात नवंबर को करीब साढ़े 97 हजार रुपए जमा करवाएं। बाद में पता करने पर किसी भी नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया है।

Related posts