लंबित सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 34,425 मामले को जल्द दी जाएगी स्वीकृति : गोविंद ठाकुर

शिमला
वन मंत्री गोविंद ठाकुर
हिमाचल के 34 हजार आवेदकों को जल्द ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिलेगी। सामाजिक न्याय मंत्री राजीव सैजल की गैर हाजिरी में वन मंत्री गोविंद ठाकुर ने सदन में यह जवाब दिया। विधायक सुखराम चौधरी की अनुपस्थिति में राकेश पठानिया ने यह मामला उठाया।

गोविंद ठाकुर ने बताया कि गत दो वर्षों में 31 जनवरी तक 1,54,815 नए लोगों की सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत हुई है। 34,425 मामले स्वीकृति के लिए लंबित हैं। इन्हें भी जल्द पेंशन दी जाएगी। कर्नल इंद्र सिंह और किशोरी लाल के सवाल का जवाब देते हुए मंत्री ने बताया कि वृद्धावस्था पेंशन भी जल्द जारी हो जाएगी।

Related posts