लंबित मांगों पर की गई चर्चा

बद्दी (सोलन)। आबकारी एवं कराधान अधिकारी संघ की बैठक में लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की मांग नई सरकार से की गई। मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष गणेश दत्त ठाकुर की अध्यक्षता में हुई। आबकारी एवं कराधान अधिकारी संघ के प्रदेश महासचिव कुलभूषण गौतम ने कहा कि जल्द ही संघ का एक विभागीय प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलेगा और अपनी लंबित मांगों को प्रमुखता के आधार पर उनके सामने रखेगा। विभाग में आधुनिकरण और कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया को शीघ्र से शीघ्र पूर्ण रूप देने व उसे लागू करने के लिए सरकार से सहयोग की अपेक्षा की। जिससे व्यापारी वर्ग, विभागीय अधिकारी, कर्मचारी और सरकार को काफी फायदा होगा ।
इसके अलावा साउथ जोन कलेक्टर की पोस्ट विभागीय अधिकारी को देने की मांग भी लंबे समय से की जा रही है जिसे पूरा करने की भी मांग की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कमाऊ पूत कहे जाने इस विभाग के कर्मचारियों पर झूठी शिकायतों के आधार पर केस बनाकर जहां इन अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव बनाया जा रहा है व झूठे केस बनाए जा रहे हैं इससे विभाग के कर्मचारी अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं जिसका असर प्रदेश को मिलने वाले राजस्व पर पड़ रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि झूठे केसों पर ध्यान न देकर तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाए। इससे पूर्व बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करके मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को छठी बार प्रदेश की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई संदेश भेजा। बैठक मे संघ के कुलभूषण, प्रतीप सिंह, प्रदीप कुमार व विनोद कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया।

Related posts