लंबागांव में हर तीसरे दिन बत्ती गुल

लंबागांव (कांगड़ा)। स्थानीय गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है। हालत यह है कि आए तीसरे दिन बिजली सप्लाई में कोई न कोई खराबी आ जाती है। बिजली न होने से लोगों में अब बिजली बोर्ड के प्रति खासा रोष पनप रहा है। इस समय सोल बनेहड़, झुंगा देवी, हार, कलूही दंदेल समेत कई गांवों में बिजली की समस्या बनी हुई है।
युवक मंडल के प्रधान रवि कांत शर्मा, राजीव चौधरी, रोशन लाल, हेमराज, अंजु शर्मा, शांति स्वरूप कंठवाल, कल्याण चंद, विंद्र कुमार, अंजू देवी, बंटी चौधरी, देशराज, राकेश कुमार, राम सरण, लक्की चौधरी, चमन लाल, विनोद चौधरी समेत कई लोगों ने कहा कि इलाके में बारिश या तूफान आता है तो बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है। गांववासियों ने चेताया कि यदि आगामी समय में बिजली की कोई समस्या हुई तो वह बिजली बोर्ड का घेराव करेंगे। लोगों का कहना है कि जब भी बोर्ड के कर्मचारियों से इस बारे में बात की जाती है तो जवाब मिलता है कि डिस्क उड़ गई है। लोगों का कहना है कि उच्च अधिकारी यहां जांच करे। उधर, इस संबंध में बिजली बोर्ड के एसडीओ रविंद्र परमार का कहना है कि डिस्क टूटी हुई है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। समस्या का जल्द हल किया जाएगा

Related posts