रोजगार गारंटी का बजट तय करें

 ग्रामीण विकास विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक डा़  अजय शर्मा की अध्यक्षता में उपायुक्त कार्यालय सभागार में ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से चलाए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी संदीप कदम विशेष रूप से उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा, स्वच्छता, वाटरशैड, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बारे विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए डा़  अजय शर्मा ने कहा कि समूचे प्रदेश में मनरेगा को प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। जिला मंडी भी इससे अछूता नहीं रहा है। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार मनरेगा का बजट तय करें। उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत मंडी जिला में 22133 कार्य आरंभ किए गए हैं, जिनमें से 7834 पूरे कर लिए गए हैं तथा 14299 प्रगति पर हैं। उन्होंने अधिकारियों से मनरेगा कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा तथा तय सीमा के भीतर आबंटित बजट का प्रयोग करके सूचना ऑनलाइन भेजने को कहा। उन्होंने कहा कि मंडी जिला में स्वच्छता में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा जिला की 283  ग्राम पंचायतों को अब तक निर्मल ग्राम पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने बताया कि बल्ह विकास खंड की 51 ग्राम पंचायतों में से 50  पंचायतों को निर्मल ग्राम पुरस्कार मिल चुके हैं तथा शेष एक पंचायतों को निर्मल पुरस्कार प्राप्त हो जाने के बाद बल्ह विकास खंड जिला का पहला ऐसा विकास खंड बन जाएगा, जिसकी सभी पंचायतों को निर्मल पुरस्कार प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि ठोस एवं तरल कूड़ा-कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जिला के प्रत्येक खंड की पांच पंचायतों को शामिल किया गया है तथा इनमें ठोस कूड़ा-कचरा के सही निपटारे बारे कार्य योजना तैयार की जा रही है, जिसके आरंभ हो जाने से बाद में अन्य पंचायतों में भी यह लागू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जलागम परियोजना के तहत जिला में 25 करोड़ 94 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जलागम के तहत चल रहे कार्यों को समयवधि में पूरा करें। उपायुक्त संदीप कदम ने बैठक को महत्त्वपूर्ण बताया। ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त निदेशक जितेंद्र सांजटा ने बैठक का संचालन किया तथा विभाग की योजनाओं पर प्रकाश डाला। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त गोपाल चंद और परियोजना अधिकारी डीआरडीए संजीव धीमान सहित जिला के सभी खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित थे।

Related posts