रेहड़ी वालों पर पूर्व सैनिक तल्ख

ऊना। एक्स सर्विसमैन लीग ने सैनिक विश्राम गृह के सामने लगी रेहड़ियों और फड़ियों पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इसे अतिक्रमण करार देते हुए प्रशासन से जल्द इन्हें हटाने की भी मांग की है। इस संदर्भ में उपायुक्त अभिषेक जैन को ज्ञापन पत्र सौंपने की भी बात कही है। शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सैनिक रेस्ट हाउस में हुई एक्स सर्विसेज लीग की बैठक में कई मामलों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। मीटिंग की अध्यक्षता लीग के जिलाध्यक्ष जय सिंह ने की। जबकि सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर चरण सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।
लीग के प्रेस सचिव राजेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिकों की दोहरी फैमिली पेंशन के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करवाने के संदर्भ में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से अनुरोध किया जाएगा। कलरूही में ईसीएचएस सैनिक पॉली क्लीनिक खुलवाने की प्रक्रिया में गतिशीलता लाने पर भी जोर दिया गया। कैंटीन सुधार कमेटी का भी गठन किया गया। इस मौके पर पूर्व सैनिकों में लीग के महासचिव पूर्व लेफ्टिनेंट स्वदेश प्रकाश शर्मा, कर्नल कुलदीप सिंह, कर्नल सतदेव, कर्नल तरसेम सिंह, कैंटीन मैनेजर तरसेम सिंह संधू, डा. बलदेव डोगरा और कैप्टन प्रमोद सिंह भी मौजूद रहे।

Related posts