रेट लिस्ट लगाएं परचून सब्जी विक्रेता

गोहर (मंडी)। क्षेत्र में मनमाने दाम वसूलने वाले सब्जी विक्रेताओं पर प्रशासन ने शिकंजा कस दिया है। उपमंडल अधिकारी कार्यालय गोहर में मंगलवार को स्थानीय सब्जी विक्रेताओं को तहसीलदार गोहर अनिल भारद्वाज ने आदेश जारी किए हैं कि अगर बिना क्यू फार्म के कोई सब्जी विक्रेता अथवा आढ़ती सब्जी की खरीद फरोख्त करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन के आदेश पर स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को एसडीएम कार्यालय गोहर में स्थानीय सभी छोटे बड़े सब्जी विक्रेताओं के साथ एक बैठक कर आदेश जारी किए हैं कि परचून में सब्जी बेचने वाले व्यापारी बिना क्यू फार्म के दुकान नहीं सजाएंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े व्यापारी, छोटे व्यापारियों को क्यू फार्म के साथ रेट लिस्ट जारी करेंगे। इसके तहत व्यापारी सब्जी विक्रय करेंगे। तहसीलदार गोहर अनिल भारद्वाज ने बैठक में ये भी आदेश जारी किए हैं कि बड़े व्यापारी और आढ़ती परचून वाले सब्जी विक्रेेताओं को जारी की गई रेट लिस्ट की सूची हर रोज एसडीएम कार्यालय में पहुंचाएंगे। इसके बाद प्रशासन कभी भी सब्जी बेचने वाले व्यापारियों की दुकानों का औचक निरीक्षण करेगा। तहसीलदार अनिल भारद्वाज ने चैलचौक सब्जी मंडी के आढ़तियों और बड़े व्यापारियों से आग्रह किया है कि सरकार के आदेशों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग दें। उधर, क्षेत्र के लोगों नरेंद्र शर्मा, शिव प्रकाश, दीनानाथ ठाकुर, दिनेश कुमार, नवीन कुमार, संजय, तूलेराम, कपिल शर्मा, योगिंद्र शर्मा, देवी राम, देश राज शर्मा, तेज सिंह, जय सिंह राणा, वीर सिंह नेगी और क्षेत्र के अन्य लोगों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। इस मौके पर चैलचौक सब्जी मंडी के उपप्रधान महेंद्र पाल शर्मा, लाल सिंह, तिलक राज, अजय कुमार, डोलेराम, प्रकाश, नारद, दुर्गा सिंह और गुरदेव सिंह समेत अनेक व्यापारियों ने भाग लिया।

Related posts