रिकांगपिओ अस्पताल में लगेंगे सीसीटीवी

रिकांगपिओ (किन्नौर)। क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में चिकित्सकों और अन्य कर्मचारियों के कार्य पर तीखी नजर रहेगी। अस्पताल में जल्द सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। आरकेएस की बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया। अस्पताल में सोमवार को विधायक जगत नेगी की मौजूदगी में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई। इसमें जहां अस्पताल में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्णय लिया गया, वहीं यहां बायोमीट्रिक मशीन लगाने को भी मंजूरी प्रदान की गई। इस मशीन को लगाने का मकसद चिकित्सकों और कर्मचारियों की अस्पताल में समय पर उपस्थिति है। बैठक में पुलिस और गृह रक्षकों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट का शुल्क पचास रुपये बढ़ा दिया गया। अब इनको सर्टिफिकेट बनवाने के तीन सौ की जगह साढ़े तीन सौ रुपये देने होंगे। जबकि, एनएसीसी के बच्चों के मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट मुफ्त में बनाए जाएंगे। पहले इनसे तीन सौ रुपये लिए जाते थे। आरकेएस की बैठक में अस्पताल के स्पेशल वार्ड के रेट भी बढ़ाए गए। पहले स्पेशल वार्ड के रेट तीन सौ रुपये थे, अब पांच सौ रुपये कर दिए गए हैं। स्पेशल वार्ड का रेट बढ़ाए जाने से आम लोग अपने मरीजों को इसमें नहीं ठहरा सकेंगे। सिर्फ आर्थिक रूप से संपन्न लोग ही इसका लाभ उठा सकेंगे। इसी तरह वाहनों के लाइसेंस बनाने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाना महंगा हो गया है। बैठक में इसका शुल्क तीन सौ की जगह चार सौ रुपये कर दिया गया है। बैठक में उपायुक्त कैप्टेन जेएम पठानिया, सीएमओ डा. पदम सिंह, सचिव डा. आरके नेगी, डा. एसएस नेगी, कार्यक्रम अधिकारी एनआरएचएम और जिला परिषद अध्यक्ष प्रियंका नेगी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Related posts