रासायनिक रिसाव से मरीं एक लाख किलो मछलियां

बीजिंगः मध्य चीन के ह्यूबेई प्रांत में एक रासायनिक संयंत्र से अमोनिया रिसने के कारण फूहे नदी के विभिन्न हिस्सों से सोमवार की अपराह्न तक बड़ी संख्या में मछलियों के मरने की खबर है। चीन के स्थानीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय सरकार की जांच के हवाले से कहा है कि वूहान शहर के उपनगरीय क्षेत्र में फूहे नदी के 40 किलोमीटर हिस्से से एक लाख किलोग्राम मरी हुई मछलियां निकाली गई हैं।

ह्यूबेई शुआंगहुआन साइंस एंड टेक्नोलॉजी स्टॉक कंपनी से निकलने वाले कचरे के नमूनों में अमोनिया की मात्रा 196 मिलीग्राम प्रतिलीटर तक पाई गई, जो अंतर्राष्ट्रीय मानक से कहीं ज्यादा है। यिंगचेंग शियाओगन शहर की यह रासायनिक उत्पादक कंपनी शेंजेन शेयर बाजार में सूचीबद्ध है। चीन के प्रांतीय पर्यावरण संरक्षण विभाग ने कंपनी को उत्पादन कार्य बंद करने तथा संयंत्र के प्रदूषण नियंत्रण युक्ति को सुधारने का आदेश दिया है।

Related posts