जिम्बाबे में जबरदस्त खाद्य संकट : संयुक्तराष्ट्र

संयुक्त राष्ट्र: अफ्रीकी देश जिम्बाबे में खाद्यान्न संकट गहरा गया है और हालात इस कदर बेकाबू हो चुके हैं कि अगले साल की शुरुआत तक ग्रामीण क्षेत्र में यदि राशन नहीं पहुंचाई गई तो लोग भुखमरी के शिकार हो जाएंगे।

संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यु एफ पी) ने कहा है कि अगले वर्ष की शुरुआत में फसलों की कटाई से पहले जिम्बाबे के ग्रामीण इलाकों में लोगों के समक्ष भारी खाद्य संकट होगा और यदि उनकी मदद के लिए तत्काल हाथ नहीं बढाए गए तो वहां भुखमरी की स्थिति पैदा हो जाएगी।

डब्ल्यु एफ पी के अनुसार वहां गांव में लोगों को भोजन की कमी से जूझना पड रहा है। हालात इसी स्तर पर बिगडते रहे तो 2014 के पूर्वाद्र्ध में वहां आम ग्रामीण के सामने खाने की कमी का जोखिम पैदा होगा। संगठन का कहना है कि वहां 2009 में जो खाद्य संकट आया था इस बार स्थिति उससे भी अधिक होगी।

Related posts