राष्ट्रीय एमटीबी साइकिल रेस में शिवेन ने फिर कामयाबी का लोहा मनवाया

केलांग (लाहौल-स्पीति)
Shivane again dominates MTB Cycle Race, wins Silver and Bronze
लाहौल के शिवेन ने 16वीं राष्ट्रीय एमटीबी (माउंटेन बाइकिंग) साइकिल रेस में एक बार फिर प्रतिभा का लोहा मनवाया है। प्रतियोगिता में शिवेन ने एक सिल्वर और एक ब्रांज मेडल जीता। जनजतीय जिला लाहौल-स्पीति के चुलिंग गांव के रहने वाले शिवेन ने उत्तराखंड के हल्द्वानी में राष्ट्रीय एमटीबी प्रतियोगिता के एलीट क्रॉस कंट्री ओलंपिक फॉरमेट में उम्दा प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता है। जबकि एलीट एकल प्रतिस्पर्धा में कांस्य मेडल झटका है। शिवेन पहले ऐसे भारतीय एमटीबी प्रतिभागी हैं, जिन्होंने एशियाई एमटीबी प्रतियोगिता में टॉप टेन में जगह बनाई।

फरवरी के प्रथम सप्ताह में थाइलैंड में 26वीं एशियाई एमटीबी प्रतियोगिता में शिवेन टॉप 20 में जगह हासिल करने में कामयाब रहे। उनका लक्ष्य कॉमनवेल्थ, एशियाड और ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करना है। शिवेन ने बताया कि इससे पहले वह काठमांडू में साउथ एशियाई खेलों में चौथे, लेबनान में 25वीं एशियाई चैंपियनशिप में 7वें और राष्ट्रीय जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि एमटीबी की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग के मुताबिक शिवेन देश के पहले रैंक के राइडर हैं। 20 से 22 फरवरी तक उत्तराखंड में इस प्रतियोगिता में देश भर की 26 टीमों ने शिरकत की। पेशे से अध्यापक शिवेन के पिता रामबीर और मां शक्ति बेटे की कामयाबी से खुश हैं।

Related posts