रणधीर ने की कांग्रेस की घेराबंदी

नयनादेवी (बिलासपुर)। नयनादेवी हलके के विधायक रणधीर शर्मा ने कांग्रेस सरकार की घेराबंदी शुरू कर दी है। उन्होंने आनंदपुर से नयनादेवी के लिए प्रस्तावित रोप-वे का करार रद करने के फैसले पर तल्खी जाहिर की है। कहा कि इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस के नेताओं की विकास में कोई दिलचस्पी नहीं है। वह नयनादेवी में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले उन्होंने मंदिर में जाकर देवी के दर्शन किए। कहा कि नयनादेवी-आनंदपुर रोप-वे का समझौता पंजाब तथा हिमाचल की सरकार के बीच हुआ था। अब इसे रद करने की बात हो रही है। समझौते के बाद हिमाचल तथा पंजाब सरकार के वन विभाग से जमीन संबंधी अनापत्ति प्रमाण पत्र लेने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी थी, परंतु अब प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने सत्तासीन होते ही इस समझौते को रद करने का षड्यंत्र रचा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस रज्जू मार्ग के बनने से इलाके में श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा। आनंदपुर-नयनादेवी दोनों धार्मिक स्थलों में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा। पिछली भाजपा सरकार ने जो भी कार्य शुरू किए थे, उनमें खलल डालने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस के नेता अपनी हार का बदला लेने के लिए राजनीतिक विरोधियों को प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन का जमकर दुरुपयोग हो रहा है। यहां तक कि जिन-जिन मतदान केंद्रों पर भाजपा को बढ़त मिली है, वहां पर बदले की भावना से कार्य किए जा रहे हैं।

Related posts