रक्कड़ पंचायत को कब होगा लाखों का भुगतान

रक्कड़ (कांगड़ा)। कांगड़ा जिले की रक्कड़ तहसील के स्थानीय पंचायत प्रधान संजय कुमार ने बताया कि फरवरी 2014 से संपन्न हुए मनरेगा कार्यों का अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है। रक्कड़ पंचायत का ही तकरीबन 4 से 5 लाख रुपये का भुगतान फंसा हुआ है। मनरेगा के मजदूर रोजाना पंचायत कार्यालय में आकर पैसे मांगते हैं। कई गरीब परिवारों की हालत ऐसी है कि उनको घर का खर्च तक चलाना मुश्किल हो रहा है। दूसरी ओर ट्रैक्टर मालिकों की ढुलाई भी फंसी हुई है। ट्रैक्टर संचालकों का कहना है कि डीजल के दाम बढ़ रहे हैं और उनके हजारों रुपये फंसे हैं। कब तक उधारी से काम चलाया जाए। रक्कड़ निवासी केषभ चंद, कुसुम रानी, रेनु वाला, वीना कुमारी, रघुवीर सिंह और करनैल सिंह का कहना है कि उनकी फरवरी माह से मनरेगा की दिहाड़ी नहीं मिली है। छह माह से पैसों को तरस रहे हैं। पंचायत प्रधान संजय कुमार का कहना है कि परागपुर ब्लॉक के बीडीओ से कई बार मिल चुके हैं। एक ही टका सा जवाब मिलता है, पीछे से पैसा नहीं आया तो कहां से दें।
वहीं, राज्य ग्रामीण विकास विभाग में उपनिदेशक मनरेगा बीडी शर्मा ने कहा है कि पुराना भुगतान करने को बजट दिया जा चुका है। ताजा भुगतान के लिए भी बजट जल्द जारी हो जाएगा। वह बीडीओ से बात करेंगे। जिन लोगों को मनरेगा दिहाड़ी का भुगतान नहीं हुआ है, वे बीडीओ के पास मुआवजे के लिए भी अरजी दें। उन्हेें दिहाड़ी के साथ मुआवजा भी देना होगा।

Related posts