युवक-युवतियां सीखेंगे उद्यमिता के गुर

रुद्रप्रयाग। आपदा प्रभावित क्षेत्रों में स्वरोजगार के प्रति रुचि जगाने के उद्देश्य से फिक्की (भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ) और आईएलओ (अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन) की ओर से तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण (स्टार्ट एंड इंप्रूव योर बिजनेस) का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण के प्रथम चरण में आपदा प्रभावित क्षेत्रों के 60 युवक-युवतियाें को उपयुक्त व्यवसाय के चयन, इसे शुरू करने की तकनीकी और प्रबंधन विषय पर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला उद्योग केंद्र भटवाड़ीसैंण के सभागार में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन सीडीओ डा. आरएस पोखरिया ने किया। पहले दिन प्रशिक्षक अंशुमान चतुर्वेदी और मुकेश पांडेय ने प्रशिक्षणार्थियों को व्यवसाय का चुनाव, मार्केट रिसर्च, लागत आकलन, मूल्य निर्धारण, कर्मचारी चयन और मार्केटिंग की जानकारी दी। इस मौके पर जिलाधिकारी डा. ललित नारायण मिश्र, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक अनुपम द्विवेदी, उद्यमी रमेश पहाड़ी और कैलाश खंडूड़ी मौजूद थे।

Related posts