युद्ध स्तर पर छेड़ा सड़क बहाली का कार्य

सांगला (किन्नौर)। मौसम खुलते ही नेशनल हाईवे प्राधिकरण और सीमा सड़क संगठन ने एनएच को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर छेड़ दिया है। हाईवे को बहाल करने के लिए निगुलसरी से लेकर पूह तक भारी मशीनरियों समेत मजदूर लगा दिए गए हैं। दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग ने भी अवरुद्ध सड़कों को बहाल करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। नेशनल हाईवे प्राधिकरण ने चौरा से लेकर वांगतू तक भारी बारिश से अवरुद्ध एनएच को बहाल करने के लिए तीन मशीनों समेत बीस मजदूर लगाए हैं। प्राधिकरण के कनिष्ठ अभियंता मोहन मेहता ने बताया कि सड़क बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। दूसरी ओर वांगतू से आगे टापरी से पूह तक एनएच को बहाल करने का कार्य सीमा सड़क संगठन ने शुरू कर दिया है। संगठन की ओर से छह सौ मजदूरों समेत बारह मशीनें सड़क बहाली के कार्य में लगाई गई हैं। संगठन के ओसी एचआर वनराज ने बताया कि एनएच पर कई जगह हिमखंड गिरने से कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। बावजूद इसके सीमा सड़क संगठन के जवान जल्द से जल्द सड़क को बहाल करने के लिए प्रयासरत है।
इधर, लोक निर्माण विभाग ने भी बंद सड़कों को खोलने का कार्य तेज कर दिया है। एक्सईएन कल्पा एसपी नेगी ने बताया कि रिकांगपिओ, कल्पा, कानम, स्पीलो, जंगी, रौपा वैली, पूह आदि सड़कों पर आठ मशीनों समेत पौने तीन सौ मजदूर लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर मौसम का साथ रहा तो इन सड़कों को जल्द बहाल कर लिया जाएगा। इधर, परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी वीरचंद राय ने बताया कि वीरवार को जिले से एनएच पर किसी भी जगह के लिए वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाई।

Related posts