यात्री किराया बढ़ाना चिताजनक : जयललिता

चेन्नई: तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता ने आज यात्री किराया और माल भाड़े में अत्यधिक बढ़ौतरी करने पर निराशा जाहिर की।
यहां जारी बयान में  जयललिता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किराया और माल भाड़ा बढ़ौतरी  को वापस लेने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इस  बढ़ौतरी  से समाज के गरीब और मध्यम वर्ग प्रभावित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को रेलवे के राजस्व समस्या समाधान के लिए वैकल्पिक स्रोतों को ढ़ूढना चाहिए। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मोदी सरकार द्वारा रेलवे यात्री किराया और मालभाड़ेे में  बढ़ौतरी  को गरीब और मध्यमवर्ग विरोधी बताया है। माल भाड़ा बढ़ाने से सभी वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि होने पर सभी लोग प्रभावित होंगे।
वहीं तृणमूल कांग्रेस  के राष्ट्रीय प्रवक्ता डरेक ओब्रिन ने यात्री किराया और माल भाड़े में वृद्धि से आम आदमी प्रभावित होने की बात कही। केन्द्र सरकार ने आगामी नौ जुलाई को संसद में रेलवे बजट पेश करने से पहले यात्री किराया में 14.2 फीसदी और माल भाड़े में 6.5 फीसदी बढ़ोतरी कर दी।

Related posts