मेडिकल स्टोरों में बिक रही सरकारी दवाइयां

मुबारिकपुर (ऊना)। उपमंडल अंब के एक सरकारी अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोरों में दवाइयों के नॉट फॉर सेल सैंपल धड़ल्ले से बिक रहे हैं। इससे विभागीय कार्यप्रणाली की पोल खुल गई है। मेडिकल स्टोरों पर सरकारी दवा बेचे जाने की घटना सामने आते ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी हरकत में आ गए हैं। फौरन मामले की जांच करवाने की बात कही है। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब अस्पताल में दवा लेने गए एक मरीज की पर्ची पर लिखी दवा के रूप में मेडिकल स्टोर से नॉट फॉर सेल सैंपल बेच दिया गया।
शीतल प्रसाद निवासी बणे दी हट्टी ने बताया कि वह सरकारी अस्पताल में दवाई लेने गए। जांच के बाद डाक्टर ने उनकी पर्ची पर कोई दवा लिखी। उन्होंने बताया कि उक्त दवा सरकारी अस्पताल के बाहर स्थित मेडिकल स्टोर से 70 रुपये में खरीदी। इस शीशी के डिब्बे पर नॉट फॉर सेल लिखा हुआ था। जिससे वह काफी हैरत में पड़ गए। शीतल प्रसाद ने आरोप लगाया कि सरकारी अस्पतालों में गरीबों की दवाइयां मेडिकल स्टोरों को बेची जा रही हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाने की मांग की है। उधर, डा. सीएमओ आरके कौशल का कहना है कि नॉट फॉर सेल दवाइयां मेडिकल स्टोर में नहीं बिक सकतीं। यदि ऐसा है तो इसकी जांच करवाई जाएगी।

Related posts