मेड़ काटने का विरोध करने पर फायरिंग, सात घायल

बसरेहर (इटावा)। बसरेहर थाना क्षेत्र के गांव मोहब्बतपुर में मंगलवार की सुबह खेत की मेड़ काटने के विवाद में बात बढ़ जाने पर एक व्यक्ति ने तमंचे से ताबड़तोड़ फायरिंग की। इससे वहां मौजूद सात लोग घायल हो गए। फायरिंग की इस घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर फरार हो चुका था। बाद में घायलों का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
गांव मोहब्बतपुर निवासी महिपाल तथा संजीव के खेत आसपास हैं। मंगलवार की सुबह सर्वेश ने खेत की जुताई कराई और उसने मेड़ काट ली। महिपाल व उसके परिवार के अन्य लोग जब खेत पर पहुंचे तो उन्होंने संजीव से मेड़ काटने का विरोध किया और मेड़ सही करने की बात कही। इसी बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात बढ़ने पर संजीव ने तमंचा निकाल लिया और फायरिंग शुरू कर दी। अचानक हुई फायरिंग से भगदड़ मच गई। फायरिंग में महिपाल सिंह पुत्र मोहर सिंह, अनिल पुत्र मुन्नालाल, तारावती पत्नी मुन्नालाल, प्रदीप पुत्र राधेश्याम, रोहित पुत्र अमित सिंह, दिवारीलाल पुत्र विद्याराम, संदीप पुत्र नारायण सिंह छर्रा लगने से घायल हो गए। फायरिंग की घटना से पूरे गांव में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक हमलावर वहां से फरार हो चुका था। मुन्नालाल की तहरीर पर पुलिस ने संजीव पुत्र शांती प्रसाद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Related posts