पूर्व पुलिस महानिदेशक ने बांटे कुंभ के अनुभव

इलाहाबाद। महाकुंभ में आने वाले करोड़ों सैलानियों की सुरक्षा और शांति-व्यवस्था के लिए सिर्फ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से काम नहीं चलता। इसमें अनुभव की भी अहम भूमिका होती है। महाकुंभ मेला में तैनात अफसर भी ये बात जानते हैं इसलिए कुंभ केअनुभवी पुलिस अफसरों से सलाह और दिशा-निर्देश लिया जा रहा है। मंगलवार को दो कुंभ में तैनात रहे पूर्व पुलिस महानिदेशक ने मेला के अफसरों को अपने अनुभव से भीड़ नियंत्रण और व्यवस्था के बारे में सुझाव दिए।
वर्ष 1977 और 1989 के कुंभ में पुलिस व्यवस्था का नेतृत्व कर चुके पूर्व पुलिस महानिदेशक टीएन मिश्र को पटना से आमंत्रित किया गया था। पुलिस मीडिया प्रभारी सुनीलदत्त दुबे के मुताबिक, मेला एसएसपी कार्यालय के सभागार में उन्होंने पुलिस अफसरों को संबोधित किया। कुंभ में सुरक्षा तैयारियों और संस्मरणों पर कई किताब लिख चुके टीएन मिश्र ने कहा कि वे पुलिस अधिकारी खुद को भाग्यशाली मानें जिन्हें कुंभ में सेवा का अवसर मिलता है। अनुशासन में रहकर पूरे सेवा भाव से श्रद्धालुओं को स्नान कराकर लौटाना होता है। मेले में तैनात पुलिसकर्मियों को विनम्रता और ढृढ़ता से ड्यूटी निभानी होती है। मुख्य स्नान पर्वों पर खुद दर्शन और स्नान का लोभ छोड़कर दूर-दूर से आए लोगों की सकुशल स्नान और वापसी का ख्याल रखना जरूरी है। पूर्व डीजी ने पुलिस अफसरों को भीड़ नियंत्रण के लिए भी कई जरूरी टिप्स दिए। एसएसपी के साथ एसपी केपी सिंह, गंगानाथ त्रिपाठी, राजेश कुमार, नीरज पांडेय, दिगंबर कुशवाहा, एसके सिंह, प्रभुनाथ ओझा, अजीत सिन्हा समेत तमाम अन्य सीओ मौजूद रहे।

Related posts