मृतक युवक के परिजनों ने दिया धरना

दौलतपुर चौक (ऊना)। क्षेत्र के गांव चलेट के 28 वर्षीय युवक केवल कृष्ण पुत्र धर्मचंद की आनंदपुर साहब पंजाब में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इसी सिलसिले में शुक्रवार को कबीर पंथी समाज सुधार सभा मंडल गगरेट की अगुवाई में मृतक के परिजनों ने दौलतपुर पुलिस चौकी में धरना दिया और युवक की मौत पर एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की मांग की। केवल कृष्ण निजी ट्रक पर बतौर सहायक तैनात था। 13 फरवरी को ट्रक के साथ गगरेट से गाजियाबाद गया था। 18 फरवरी को ट्रक वापस आ गया, परंतु केवल वापस नहीं आया। मृतक के पिता धर्म चंद ने बताया कि 27 फरवरी को उनके बेटे की लाश आनंदपुर साहब में मिली, लेकिन पंजाब पुलिस ने लावारिस लाश होने की वजह से 2 मार्च को उसका दाह संस्कार कर दिया। 4 मार्च को उन्हें मौत का समाचार मिला एवं कपड़ों के आधार पर मृतक की शिनाख्त की। पंजाब पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन मृतक के परिजन दौलतपुर पुलिस चौकी में मामला दर्ज करने की मांग पर अड़े हुए थे। इस मौके पर धर्म चंद, विक्रमजीत सिंह, अवतार, मोहन सिंह, प्रमोद, तीर्थ राम, तरसेम, सुरेंद्र सिंह, महेंद्र, बलवीर सिंह, राम प्रकाश, शिव कुमार इत्यादि उपस्थित रहे। मृतक के बुजुर्ग पिता धर्मचंद एवं उनके परिजनों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज न किया तो सोमवार को कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। उधर, डीएसपी अंब विजय सकलानी ने बताया कि पुलिस केवल कृष्ण के पिता धर्मचंद की हर संभव सहायता करने को तैयार है। लेकिन, युवक की संदिग्ध मौत पंजाब के आनंदपुर साहब में हुई है, वहां पर एफआईआर दर्ज हो सकती है।

Related posts