माकपा का मंहगाई, बेरोजगारी व सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रदर्शन, सांसद का पुतला फूंका

माकपा का मंहगाई, बेरोजगारी व सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रदर्शन, सांसद का पुतला फूंका

समालखा। बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और सांप्रदायिकता पर अंकुश लगाने की मांग के समर्थन में माकपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया। माकपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए रेलवे रोड से होते हुए रेलवे स्टेशन चौक पर पहुंचे। वहां पर सांसद संजय भाटिया का पुतला फूंका।

उन्होंने जनता से नगरपालिका चुनाव में भाजपा को हराने की अपील भी की। प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए जिला सचिव सुनील दत्त व समालखा कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र ने कहा कि देश में मंहगाई और बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। घरेलू गैस, पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। सीएमआईई की ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में 7.63 प्रतिशत तथा हरियाणा में सबसे ज्यादा 34.5 प्रतिशत की दर से बेरोजगारी है। युवाओं में हताशा और निराशा है। सरकार सार्वजनिक क्षेत्र का तेजी से निजीकरण कर रही है। मनरेगा जैसे ग्रामीण रोजगार योजना में बजट कटौती कर दी है। सरकार के समर्थक सांप्रदायिक किस्म के संगठन जान बूझ कर धर्म व जाति के मसलों को हवा देकर समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने का काम कर रहे है। इस अवसर पर पीपी कपूर, एडवोकेट दयानंद पंवार, राजेंद्र, ओमपाल, रोहताश रसलापुर, कवर सिंह, सत्यवीर राठी, महावीर राठी, महमूद हसन,राज सिंह, सुरेंद्र, बसंत,मामन, जगदीश, फातिमा,मेहरदीन, जयभगवान, बलकिशा,सकिला, कृष्णा, साधू आदि मौजूद रहे।

Related posts