महीना खत्म, डिपुओं में नहीं पहुंची चीनी

सिहुंता (चंबा)। महीना लगभग खत्म हो गया है, लेकिन सिहुंता के करीब आधा दर्जन डिपुओें में जुलाई माह का चीनी का कोटा नहीं पहुंचा है। इस कारण सैकड़ों राशनकार्ड धारकों को बाजार से महंगे दाम पर चीनी खरीदनी पड़ रही है। इस कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राशनकार्ड धारक जग्गू राम, अंगरेज सिंह, दीनानाथ, सुरजीत सिंह, मनदीप, संजय कुमार, किशोरी लाल, महाजन राम और दिनेश ने बताया कि हर महीने के पहले हफ्ते में चीनी सहित पूरा राशन मिल जाता है, लेकिन इस बार अभी तक उन्हें चीनी का कोटा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि वे बार-बार डिपुओं के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें चीनी नहीं मिल रही है। इस कारण उन्हें बाजार से महंगे दाम पर चीनी खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वे डिपुओं के राशन पर निर्भर होते हैं, लेकिन राशन का पूरा कोटा न मिलने से उन्हें महीने भर का राशन पूरा करने में काफी अड़चनें पेश आती हैं। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से मांग की है कि उन्हें डिपुओं से चीनी उपलब्ध करवाई जाए। उधर, खाद्य एवं आपूर्ति निगम के एरिया मैनेजर रमेश कुमार ने बताया कि डिमांड से चीनी की सप्लाई कम पहुंचने से कुछ डिपुओं में चीनी नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में जुलाई का चीनी का कोटा भी दे दिया जाएगा।

Related posts