महातूफान ‘फैलिन’ का खतरा बढ़ा, 2 लाख से ज्‍यादा लोग हटाए गए, सेना मुस्‍तैद

नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में सुपर साइक्लोन से खतरा बढ़ता ही जा रहा है, शनिवार शाम 6 बजे तक तूफान ‘फैलिन’ (Phailin) के तटीय इलाकों तक पहुंचने की आंशका है। चक्रवाती तूफान फैलिन की रफ्तार 80 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर तक इसके 200 से 240 किलोमीटर की रफ्तार पकडऩे का अंदेशा है। मौसम विभाग ने इसके बेहद गंभीर यानी सुपर साइक्लोन करार दिया है। तूफान के तटीय इलाकों में पहुंचने से पहले ही उसकी आहट मिलने लगी है।

तटीय इलाकों में बारिश शुरू हो गई है। देश के पांच राज्य इस तूफान की धमक महसूस करेंगे, लेकिन दो राज्यों 14 साल पहले हुई तबाही को याद कर कांप जा रहे हैं। 1999 में भी ऐसा ही महा तूफान आया था और उड़ीसा को झकझोर गया था। 10 हजार से ज्यादा लोगों को मार गया था, तटीय इलाकों की सड़कें, गांव, शहर सबको नष्ट कर गया था।

Related posts