मनाली-लेह मार्ग पर स्नो क्लीरेंस का काम ठप

केलांग। बीते चौबीस घंटों से लगातार हो रही बर्फबारी ने सीमा सड़क संगठन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। ताजा हिमपात ने मनाली-लेह सड़क मार्ग को बहाल करने की मुहिम पर रोक लगा दी है। जनजातीय क्षेत्र लाहौल स्पीति के भीतर सभी सड़क मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गए हैं। घाटी में हिमखंडों के लुढ़कने की अंदेशा को देखते हुए जिला प्रशासन ने ऐतिहात के तौर पर अलर्ट जारी कर दिया है। बर्फबारी के बीच लाहौल-स्पीति में दूरसंचार नेटवर्क ठप होने के साथ ही बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है। घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। जिला मुख्यालय केलांग में 40 सेंटीमीटर, कोकसर में 60, गौशाल में 45 और उदयपुर में 15 सेंटीमीटर ताजा बर्फ रिकार्ड की गई है। रोहतांग दर्रा में करीब 110 फुट हिमपात होने का अनुमान लगाया गया है। भारी बर्फबारी के कारण बीआरओ ने मनाली-लेह मार्ग को बहाल करने के अपने अभियान को फिलहाल रोक दिया है। संगठन ने ऐतिहातन बर्फ हटाने मेें जुटे फील्ड में तैनात अपने जबानों को मौसम साफ होने तक कैंप में वापस बुला लिया है। सीमा सड़क संगठन के कमांडर कर्नल योगेश नायर ने बताया कि मौसम के मिजाज को देखते हुए फिलहाल स्नो क्लीयरेंस का काम रोक दिया गया है। उधर, उपायुक्त लाहौल स्पीति बीर सिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार शाम से घाटी में बर्फबारी का दौर जारी है। खराब मौसम के चलते रोहतांग दर्रा पैदल राहगीरों के लिए बंद कर दिया गया है। लोगाें को मौसम साफ होने तक अपने घरों से दूर न जाने की हिदायत दी गई है।

Related posts