मनाली-केलांग मार्ग पर तैनात होगी पुलिस की दो यूनिट

केलांग। मनाली-केलांग मार्र्ग पर ट्रैफिक समस्या से छुटकारा दिलाने को इस बार थर्ड बटालियन के 2 यूनिटों को तैनात किया जाएगा। रोहतांग दर्रा के बाद अब सीमा सड़क संगठन का अमला कुंजम दर्रा के बहाली में जुट गया है। बीते शुक्रवार को शिमला में संगठन के मुख्य अभियंता डीएस कटारिया और लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर के बीच हुई मुलाकात में इस विषय पर चर्चा की गई। बीआरओ ने विधायक को भरोसा दिलाया है कि 15 मई तक कुंजम दर्रा को बहाल करते हुए मनाली-ग्रांफू-काजा मार्ग खोल दिया जाएगा। विधायक के हस्तक्षेप के बाद गत शनिवार को मनाली में लाहौल स्पीति प्रशासन, कुल्लू प्रशासन, सीमा सड़क संगठन, सेना, टैक्सी आपरेटरों और होटल एसोसिएशन के बीच मनाली-रोहतांग-केलांग सड़क रूट पर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर संयुक्त बैठक बुलाई गई। बैठक में निर्णय लिया गया है कि दोनों जिलों के प्रशासन के बीच तालमेल बैठाते हुए रोहतांग दर्रा में ट्रैफिक समस्या का हल निकाला जाएगा। इसके लिए एक ठोस रणनीति बनाई गई है। रवि ठाकुर ने बताया कि सीजन में घाटी के किसानों की नगदी फसलों को समय पर मंडियों तक पहुंचाने के लिए लाहौल स्पीति प्रशासन के साथ ही कुल्लू प्रशासन के बीच तालमेल बैठाते हुए इस समस्या का हल निकाला जाएगा। सीमा सड़क संगठन कुंजम दर्रा को जल्द बहाल करने के लिए ग्रांफू-काजा मार्ग पर अतिरिक्त मशीनें तैनात करने जा रहा है। रोहतांग में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए इस बार थर्ड बटालियन की 2 यूनिट मनाली-केलांग मार्ग पर तैनात की जाएगी ताकि इस मार्ग पर पूरा सीजन ट्रैफिक सुचारु चले।

Related posts