मनाली की वादियों में नौ से गूंजेंगे तराने

मनाली (कुल्लू)। राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल को लेकर तैयारियां करीब पूरी हो चुकी हैं। नौ फरवरी को मनाली में शरदोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह करेंगे। मुख्यमंत्री के माता हिडिंबा की पूजा अर्चना करने के बाद यहां निकलने वाली शोभायात्रा के साथ उत्सव का आगाज होगा। उत्सव के सफल आयोजन को लेकर समिति अंतिम रूप देने में जुटी है। समिति अध्यक्ष एवं डीसी कुल्लू शरभ नेगी ने कहा कि उत्सव में सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी होंगी। यह 13 फरवरी तक चलेंगी।
अंतिम दिन चयनित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पारितोषिक वितरण के अलावा शरद सुंदरी एवं पुरुष वर्ग के कांटेस्ट राउंड होंगे। डीसी शरभ नेगी और एसडीएम मनाली विनय धीमान ने बताया कि उत्सव में लोक नृत्य, समूह गान, हास्य व्यंग्य, शास्त्रीय नृत्य, पाश्चात्य नृत्य, फिल्मी और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा नुक्कड़ नाटक, शरद सुंदरी, पुरुष व्यक्तित्व और फैशन शो उत्सव के मुख्य आकर्षण रहेंगे।
उत्सव में मनाली के ऐतिहासिक माल रोड पर हिमाचली व्यंजन, स्थानीय वाद्य यंत्र, लोकनृत्य, मेहंदी रंगोली, बेबी शो जैसी स्पर्धाएं, हथकरघा एवं हस्तशिल्प और यहां के लोकल रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। एसडीएम विनय धीमान ने कहा कि पांच दिवसीय शरदोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर से बर्फ हटाने का काम शुरू कर पर्यटन नगरी को सजाया जा रहा है।

Related posts