दौड़ में प्रथम आओ और पांच हजार नकद पाओ

कुल्लू। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग की ओर से 12 फरवरी को ढालपुर मैदान में 13 से 19 वर्ष की आयु के धावकों की दौड़ स्पर्धा आयोजित की जाएगी। जिला स्तरीय इस स्पर्धा के विजेता धावकों को नकद ईनाम मिलेंगे। इन्हें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा।
जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि 13 से 15 वर्ष तक की आयु के धावकों के लिए तीन हजार मीटर की दौड़ करवाई जाएगी। इसी तरह सोलह से उन्नीस वर्ष की आयु के धावकों के लिए पांच हजार मीटर की दौड़ होगी। इन स्पर्धाओं में प्रथम रहने वाले धावक को 5000, द्वितीय 4000 और तीसरे स्थान पर आने वाले धावक को 3000 रुपये का नकद ईनाम मिलेगा।
संजय शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धावकों को आनेजाने का किराया तथा अन्य भत्ते भी मिलेंगे। प्रतिभागियों को अपने साथ आयु प्रमाण पत्र की सत्यापित कापी और पासपोर्ट साइज की फोटो भी साथ लानी होगी। इनके बगैर उन्हें प्रतियोगिता में प्रवेश नहीं मिलेगा। जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी ने सभी उदीयमान धावकों से इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने का आग्रह किया है।

Related posts