मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाज़री का विरोध, पुराना सिस्टम बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

मनरेगा मजदूरों की ऑनलाइन हाज़री का विरोध, पुराना सिस्टम बहाल करने के लिए मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

नगरोटा बगवां (कांगड़ा)। नगरोटा बगवां विकास खंड के तहत विभिन्न पंचायतों के प्रधानों, उपप्रधानों व वार्ड पंचों ने मंगलवार को एसडीएम मनीष कुमार के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन भेजा है।

इस ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने मनरेगा के तहत ऑनलाइन हाजरी का विरोध करते हुए पुराने हाजरी सिस्टम को बहाल करने का आग्रह किया है। प्रेषित ज्ञापन में दलील दी गई है कि अधिकतर वार्ड पंचों के पास न तो एंड्राइड फोन हैं और यदि किसी के पास है तो 600 रुपये मानदेय प्राप्त करने वाला वार्ड पंच उसे रिचार्ज करवाने में असमर्थ है।

दलील यह भी दी गई है कि पहाड़ी क्षेत्र में 4जी नेटवर्क की पहले से ही समस्या है, ऐसे में हाजरी लगाना असंभव है, जबकि मनरेगा का सर्वर भी अकसर डाउन रहता है।मनरेगा मजदूरों को दो-तीन घण्टे इंतजार करने के बाद वापस घर जाना पड़ता है। ज्ञापन में मुख्यमंत्री से आग्रह किया गया है कि इन समस्याओं के मद्देनजर पुराने हाजरी सिस्टम को पुन: लागू किया जाए, ताकि विकास कार्यों में कोई व्यवधान न पड़े।

Related posts