मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं होगा

बद्दी (सोलन)। हिमाचल प्रदेश भवन एवं निर्माण कामगार बोर्ड के चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि पूर्व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में मजदूरों का जमकर शोषण हुआ है, जिसे कांग्रेस सरकार इसे कतई बर्दाश्त नहीं करेगी। श्रम कानूनों को सख्ती से लागू किया जाएगा, जिससे कामगारों को अपने हकों के लिए हड़ताल न करनी पड़े।
बावा हरदीप सिंह औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में कामगारों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उनका औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला में पधारने पर बीबीएन इंटक इकाई ने जोरदार स्वागत किया। चेयरमैन बावा हरदीप सिंह ने कहा कि वर्तमान वीरभद्र सरकार मजदूरों की हितैषी है और इसी को मद्देनजर रखते हुए सरकार ने मजदूरों से संबंधित एक नेता को मजदूर कामगार बोर्ड का अध्यक्ष बनाया है। सरकार ने उनको जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह ईमानदारी व कर्तव्य निष्ठा से निभाएंगे और कामगारों के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयत्न करके बेहतर योजनाएं बनाएंगे। इस अवसर पर बीबीएन इंटक के प्रधान गुरमेल चौधरी, राज्य सचिव श्याम ठाकुर व राजू चक्कांवाला ने सैकड़ों मजदूरों और कर्मचारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर एडवोकेट हरीश चौधरी, श्याम ठाकुर, गुरमेल चौधरी, राजू चक्कांवाला, प्रदीप वर्मा, कमल काठा, सतपाल, युकां नेता नारायण दास, गुरदेव संडोली, रिंकू रौंतावाला, खुशीराम, बबूल, भजन, बलदेव, अनिल, निमा और पल्लू आदि मौजूद रहे।

Related posts