चोरों ने बीएसएनल की केबल चुराई

बद्दी (सोलन)। बद्दी के साथ लगते के पुलों के ऊपर से तार चोर गिरोह के सक्रिय होने से बीएसएनएल की सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। एक माह के भीतर बद्दी और बरोटीवाला में चार पुलों से केबल चोरी हो गई है। जिससे जहां संचार व्यवस्था प्रभावित हो रही है वहीं बीएनएलएनल को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा है। विभाग ने पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई है, बावजूद इसके अभी तक पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है।
अज्ञात चोरों ने राष्ट्रीय मार्ग पर बद्दी के समीप भुड्ड गांव के साथ लगते डेंटल कालेज के समीप खड्ड पर स्थित पुल से बीएसएनएल की केबल चोरी कर ली है। चोरों ने यहां पर साढ़े तीन सौ पेयर की 20 मीटर केबल चोरी कर ली है। केबल चोरी होने से 35 लोगों को टेलीफोन कनेक्शन बंद हो गए हैं। इससे पहले चोरों ने मानपुरा के समीप पुल के साथ लगती केबल को चुराया। यहां पर 250 पेयर की अस्सी मीटर केबल चोरी हो गई है। उसके बाद भुड्ड बैरियर के समीप बने पुल के साथ लगती 50 पेयर की 200 मीटर केबल चोरी की था तथा बागवानियां में 20 पेयर की पचास मीटर केबल चोरी कर ली थी। हालांकि विभाग ने यहां पर एक दो दिन के नई केबल डाल कर संचार व्यवस्था को सुचारु तो कर दिया है लेकिन चोर गिरोह के सक्रिय होने से अज्ञात चोर इन्हें भी चोरी कर सकता है। बीएसएनएल के सहायक अभियंता बीके शर्मा ने केबल चोरी होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी तीन पुलों के साथ लगती केबल चोरी हो गई है। विभाग ने इसकी शिकायत पुलिस में की है लेकिन अभी तक पुलिस में चोर पकड़ने में नाकाम रही है। पुलों के साथ केबल खुली होने से चोर इसे आसानी से काट रहे हैं। राष्ट्रीय मार्ग लगातार वाहन चलते रहते हैं लेकिन उसके बावजूद भी अज्ञात चोर चोरी करने में सफल हो रहे हैं। वहीं डीएसपी अमित शर्मा ने मामले दर्ज होने की पुष्टि की है।

Related posts