मंडी जिले में बारिश, बर्फबारी ने रोकी रफ्तार

मंडी। जिले में भारी बारिश तथा बर्फबारी से यातायात सेवाएं ठप हो गई हैं। दर्जनों संपर्क रूट यातायात के लिए बाधित हो गए हैं। ऊंचाई वाले इलाकाें चौहारघाटी, छोटा भंगाल तथा जंजैहली घाटी में जहां भारी हिमपात से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, वहीं निचले इलाकों में बारिश का कहर टूटा है। छोटा भंगाल क्षेत्र में सभी दो दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मराें से विद्युत आपूर्ति ठप है। लोगाें को वीरवार रात से ही अंधेरे में रहना पड़ रहा है। वहीं चौहारघाटी में शुक्रवार दोपहर बाद बिजली सप्लाई बहाल हो सकी।
मंडी जिले की चौहारघाटी तथा छोटा भंगाल क्षेत्र में चार सेंटीमीटर से लेकर बीस सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। बर्फबारी से प्रभावित गांवाें में मियोट, खलैल, झरवाड़, बरोट मुख्य बाजार, मूलथान, भुजलिंग, बड़ागांव, कोठी, कोहढ, राजगुंधा, कोली रोलंग, मलाह, उलधार, सरमाण, धर्मांण, पालिंग, जधार, सवाड़, लोहारडी, छेरना आदि गांव शामिल हैं। यहां चार सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है। क्षेत्र में ठप पड़ी विद्युत व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। बोर्ड ने एक दर्जन विद्युत ट्रांसफार्मर ठीक करने के प्रयास शुरू कर दिए थे, लेकिन शेष विद्युत ट्रांसफार्मरों में शुक्रवार को सुधार कार्य संभव नहीं हो पाया। एसडीओ सब डिवीजन बरोट कालीदास ने इसकी पुष्टि की है। वहीं सराजघाटी के जंजैहली, जहल तथा छतरी में भी बर्फबारी का असर पड़ा है। ऊंची चोटियों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। बर्फबारी से मंडी परिवहन डिपो की दो बसें जंजैहली मार्ग में भाटकीधार तथा बागाचनोगी के पास फंसी हुई हैं। वहीं सुंदरनगर डिपो की हल्यातर, त्रैंबला बस को वाया लेदा भेजना पड़ा। जंजैहली के लिए जाने वाली बसाें को कांढा तक ही भेजा गया। ऊपरी इलाकाें में बर्फबारी के साथ जिला के निचले इलाकों में जमकर बारिश हुई, जिससे धर्मपुर क्षेत्र में दर्जनों संपर्क मार्ग बंद हो गए हैं। बारिश से प्रभावित हुए संपर्क मार्गों में परयाल से समौड़, धर्मपुर-गुजरगहरा, धर्मपुर से सकलाना रागड़, धर्मपुर-चलैला-खड़ून, धर्मपुर परयाल वाया मढ़ी, धर्मपुर से पैहड वाया कौंसल, धर्मपुर से बरोटी वाया सरसकान, धर्मपुर से बरोटी वाया रखेड़ा, धर्मपुर से कलस्वाई, धर्मपुर से झंगी भूर, धर्मपुर से ध्वाली वाया बरडाना, धर्मपुर से ततोहली परडाना, धर्मपुर से टौरनाला भेड़ी, सरकाघाट से मोरतन, सरकाघाट से रोशो, सरकाघाट से दवारडु वाया झझैंल पाटी, धर्मपुर से शेरपुर वाया खाबर, धर्मपुर से सतरेहड़, धर्मपुर से मठी बनवार आदि शामिल हैं। लोनिवि मंडल धर्मपुर के अधिशासी अभियंता अनिल संगराय ने पुष्टि करते हुए बताया कि भारी बारिश से संपर्क मार्ग बाधित हुए हैं। मौसम ठीक होते ही यातायात बहाल कर दिया जाएगा।

Related posts