भितरघात को लेकर कांग्रेस में मची हलचल

सरकाघाट (मंडी)। विधानसभा चुनाव में भितरघात को लेकर सरकाघाट कांग्रेस में हलचल पैदा हो गई है। एक ओर पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कार्य करने वाले कार्यकर्ताआें को निष्कासित करने की मांग पुरजोर उठने लगी है। कार्यकर्ताआें ने जिलाध्यक्ष की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं। बाकायदा कार्यकर्ताआें ने भितरघात करने वाले नेताओं को इंगित कर पार्टी से निष्कासित करने की मांग को लेकर प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सिंह को एक प्रस्ताव भेज दिया है।
बीते रोज ग्राम पंचायत मसेरन तथा बाग के कार्यकर्ताआें की सामूहिक बैठक अध्यक्ष दूनी चंद डोगरा तथा उपाध्यक्ष बदरी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस मौके पर सैकड़ाें कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने चुनाव में टिकट के दावेदार नेताओं द्वारा भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में कार्य करने का विरोध जताया। कार्यकर्ताआें का कहना था कि पार्टी के ही एक आला नेता ने टिकट न मिलने पर अपने गृह पंचायत एवं साथ लगते क्षेत्रों में न केवल पार्टी प्रत्याशी रंगीला राम राव के खिलाफ कार्य किया बल्कि नेता के रिश्तेदारों ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल इंद्र सिंह के साथ मिलकर कांग्रेस की कब्र खोदी है। जिलाध्यक्ष से बगावती तेवर अपनाने वाले भितरघाती नेता की शिकायत की थी। बावजूद इसके कार्रवाई न करके पार्टी प्रत्याशी को हराने में अहम योगदान दिया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताआें ने प्रदेशाध्यक्ष को प्रस्ताव भेजकर काली भेड़ों को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। इस अवसर पर प्रकाश चंद, एडवोकेट नरेश शर्मा, भीष्म शर्मा, मसेरन कांग्रेस कार्यकारिणी के मुख्य सलाहकार हंसराज, नेकराम, ओम चंद, सुरेंद्र पाल, साजू राम, संजीव, विजय, दुर्गा दास, बालम राम, अमी चंद, कमलेश, जय पाल, रीता, हेमा, सुभद्रा, लाजवंती सहित करीब नौ सौ कार्यकर्ताआें ने भाग लिया।

Related posts