बैहना में नहीं बनेगी जेल : प्रकाश चौधरी

मंडी। आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने कहा कि मंडी से स्थानांतरित होने वाली सब जेल बल्ह विधान सभा क्षेत्र के बैहना में स्थापित नहीं होगी। इसके अलावा बल्ह विस में कहीं भी सब जेल बनाई जा सकती है। यहां पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि वे बल्ह में जेल स्थानांतरित करने के विरोध में नहीं है। मगर बैहना में जिस जगह पर जेल बनाने की बात कही जा रही है। वहां पर पहले ही स्टील प्रोसेसिंग प्लांट प्रस्तावित है। राजा वीरभद्र सिंह जब केंद्रीय स्टील मंत्री थे तो उस समय इस जगह को स्टील प्रोसेसिंग प्लांट के लिए चिन्हित किया गया था। मगर पूर्व की भाजपा सरकार ने स्टील प्लांट लगाने के लिए जमीन मुहैया नहीं करवाई। इसकी वजह से बल्ह में प्रस्तावित स्टील प्लांट की योजना धरी की धरी रह गई। बल्ह में ईएसआईसी का मेडिकल कालेज वीरभद्र सिंह और प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह की देन है। भाजपा सरकार ने तो मंडी में प्रस्तावित मेडिकल कालेज की अधिसूचना तक रद कर दी थी। इसके लिए मंडी वासियों ने राजनीति से उपर उठकर कई दिनों तक संघर्ष किया था। भाजपा सरकार ने रिवालसर कालेज के नाम पर बल्ह वासियों के साथ भद्दा मजाक किया। एक निजी कालेज को सरकारी कालेज घोषित कर दिया। कालेज के लिए स्टाफ, भवन और अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गई। कांग्रेस सरकार अब नए सिरे से इसके लिए व्यवस्था करने जा रही है। बल्ह को तहसील का दर्जा देना भी उनकी प्राथमिकता में शामिल है। इसके अलावा बल्ह की खड्डों और नालों का चैनेलाइजेशन करवाने के अलावा बल्ह की सड़कों की दुर्दशा भी सुधारी जाएगी।

Related posts